Chaibasa:- एनआइए के विशेष जज एमके वर्मा की अदालत ने गुरुवार को चाईबासा के टोकलो थाना क्षेत्र के लांजी देर पहाड़ी पर एलईडी ब्लास्ट मामले के आरोपित जैकी पराधी की नाम जमानत याचिका खारिज कर फेस दी। जैकी फिलहाल जेल में बंद की है। जैकी पराधी पर मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से विस्फोटक लाकर माओवादियों को देने का आरोप है। आरोपित की ओर से जब दो मार्च को अदालत में जमानत चुका याचिका दाखिल की गई थी। 21 अप्रैल को जमानत पर सुनवाई का के बाद आदेश सुरक्षित रख था। आरोपित अगस्त 2021 से ही जेल में बंद है। बता दें कि चार जांच मार्च 2021 को चाईबासा के लांजी पहाड़ी पर नक्सली हमला हुआ था। नक्सलियों ने एलईडी ब्लास्ट किया था जिसमें झारखंड जगुआर के तीन पुलिसकर्मी शहीद हुए थे जबकि कई जवान गंभीर रूप से गुप्त घायल हो गए।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from jamshedpur, chaibasa, jharkhand, crime and business.