Saraikela District Athletic Championship: 22वें जिला एथलेटिक चैंपियनशिप का समापन,संत फ्रांसिस डी स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन

Adityapur: 22वें जिला एथलेटिक चैंपियनशिप का दूसरा दिन उत्साह और रोमांच से भरपूर रहा। कुल 50 इवेंट्स के सफल आयोजन के बाद समापन समारोह का आयोजन किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल प्रतिभागी

मुख्य अतिथि के रूप में एथलेटिक एसोसिएशन एवं प्रेस क्लब सरायकेला-खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने समारोह की शोभा बढ़ाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में संत फ्रांसिस स्कूल के प्राचार्य फादर एल्विन जोसेफ एवं जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष पप्पू रजक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी जिला एथलेटिक संघ के सचिव सिकंदर महतो ने दी।ओवरऑल चैंपियन का खिताब संत फ्रांसिस डी स्कूल, सरायकेला ने 107 अंकों के साथ जीता, जबकि विद्या ज्योति स्कूल, गम्हरिया 93 अंकों के साथ उपविजेता रहा।

प्रतियोगिता परिणाम

अंडर-18 बालिका (200 मीटर दौड़):
1. रानी कुमारी
2. फुलमनी मुंडा
3. गुलंची सोरेन

अंडर-16 बालिका (लंबी कूद):
1. सोलानी प्रमाणिक
2. अनुपूर्णा कुमारी
3. आरजू कुमारी

अंडर-16 बालक (चक्का फेंक):
1. कृष्णा भूमिज
2. निलेश कुमार
3. पंकज हांसदा

अंडर-18 बालक (शॉटपुट):
1. अस्मित कुमार
2. अरबन झा
3. मयंक बर्मन
अंडर-18 बालक (200 मीटर दौड़):
1. सन्नी तिवारी
2. मिलन बालमुचू
3. उज्ज्वल कुमार

इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में चंदन कुमार, सुजीत, रजत, नित्यानंद महतो, करमू मंडल, प्रीति कुमारी, मनीषा यादव, विष्णु उन्नाव, लखन मार्डी एवं शिव प्रधान की अहम भूमिका रही।