Adityapur Taekwondo training camp: स्कूली बच्चों को मानसिक शारीरिक रूप से फिट रखने साई गुरुकुल ट्रस्ट में ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

Adityapur: स्कूली बच्चों खासकर किशोरी को सेल्फ डिफेंस, मानसिक रूप से दृढ़ बनाने शारीरिक फिटनेस एवं अनुशासन के साथ प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से आदित्यपुर स्थित साई गुरुकुल ट्रस्ट में ताइक्वांडो शिविर का शुभारंभ किया गया।

आदित्यपुर: विश्व हिन्दू परिषद धर्मप्रसार 7 दिवसीय बौद्धिक आदित्यपुर में सम्पन्न, क्षेत्राधिकारी धर्मरक्षक रहे मौजूद

 

ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर में बच्चे

आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक, गंगा कॉम्पलेक्स स्थित साई गुरुकुल ट्रस्ट में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ रविवार को ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय ब्रॉउनज मेडलिस्ट ब्लैक बेल्ट, ट्रेनर रवि शंकर की देखरेख में किया गया। इस मौके पर उनके साथ कोच ऋषि कुमार भी प्रशिक्षण में मौजूद रहे। प्रशिक्षण शिविर शुरुआत कार्यक्रम के मौके पर आत्मरक्षा का लाइव डेमो दिया गया, जिसमें बताया कि किस प्रकार आपातकालीन स्थिति में हम अपनी और दूसरों की रक्षा कर सकते हैं। सप्ताह में दो दिन शिविर का संचालन होगा जिसमें 6 साल उम्र के छात्र शामिल हो सकते हैं। इस मौके पर साई गुरुकुल ट्रस्ट के प्रेसिडेंट देव कुमार महतो ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य खेलकूद नृत्य संगीत के अलावा बच्चों को शारीरिक रूप से फिट बनाना है। इन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो कोच द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे वह आगे चलकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में शामिल हो सकेंगे। इस अवसर पर सचिव आनंद पटेल, मीनू टुडू ,रिंकी कुमारी, अलीशा महतो आदि साईं गुरुकुल ट्रस्ट के सदस्य मौजूद रहे।

लाइव डेमो देते प्रशिक्षक

Adityapur initiative of “The Social Pathshala” Training Institute: बुजुर्गों को साईबर फ्रॉड से बचा रहा “द सोशल पाठशाला” ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट