
केंद्र सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए लाया महिला विधेयक अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला विधेयक बिल पारित किया है। ताकि महिलाओं का उत्थान एवं विकास हो अब देखना है कि झारखंड में राज्य सरकार इसे किस प्रकार पारित करती है। वही झारखंड में मईया सम्मान योजना लेट लतीफी के संबंध में अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि महिलाओं को ठगने के लिए सरकार ने चुनावी स्टंट किया था। मईयाओ को अब सम्मान मिलने की बात भूल जाना चाहिए। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव निवर्तमान मेयर विनोद श्रीवास्तव ,डिप्टी मेयर अमित सिंह, कार्यक्रम संयोजक एवं जिला प्रभारी जटाशंकर पांडे ,भाजपा कार्य समिति सदस्य सुनील श्रीवास्तव, उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक बबलू सिंह, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, राकेश मिश्रा, रमेश हांसदा आदि मौजूद थे।Whatsapp Us