Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिम सिंहभूम जिले में आयरन ओर की अवैध चोरी और उसके अवैध परिवहन का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा. इसी कड़ी में खनन विभाग ने हाटगम्हरिया चेक पोस्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आयरन ओर से लदे दो ट्रकों को जब्त किया.
प्रारंभिक जांच पड़ताल में दस्तावेज दिखाते हुए दावा किया कि उनके पास ओडिशा से जारी चालान है. लेकिन जब खनन विभाग ने दस्तावेजों की बारीकी से जांच की, तो हकीकत कुछ और ही निकली. जांच में यह साफ हो गया कि ओडिशा का प्रस्तुत किया गया चालान फर्जी है.