Saraikela (सरायकेला) : सरायकेला जिले के खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत आमदा ओपी पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी गए 62 मोबाइल फोन समेत एक टैबलेट के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.
मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सेवईया ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खरसावां थाना पुलिस एवं आमदा ओपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ा आमदा गांव के मोदी मोहल्ला निवासी हिमांशु मोदी उर्फ़ रचित, पिता प्रताप मोदी उर्फ कालिया के घर छापामारी करते हुए चुराए गए 62 मोबाइल फोन समेत एक टैब बरामद किया है. आरोपी हिमांशु मोदी के पास से बरामद किए गए 62 मोबाइल फोन व टैब विभिन्न कंपनी के ब्रांडेड हैं, जिनकी कुल कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है.
एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी के पास से ये मोबाइल फोन कहां से आए हैं, इसकी जांच चल रही है और इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी. बताया गया है कि आरोपी के विरुद्ध पूर्व में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. हालांकि पुलिस मामले से जुड़े अन्य बिंदुओं पर भी गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस द्वारा गठित छापामारी दल में सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा समेत पुलिस बल शामिल थे.