Saraikela: ईचागढ़ व कुकड़ू प्रखंड में बालू के अवैध उठाव को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की उपस्थिति में उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अवैध बालू के खनन एवं कारोबार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
ये भी पढ़ें:- Saraikela Tiruldeeh game with invoice: तिरूलडीह के बालू चलान से हो रहा खेला, जाने पूरा मामला?

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि जिला प्रसाशन बालू माफियाओ पर अंकुश लगाए अन्यथा ग्रामीणों संग आंदोलन किया जायेगा. सरायकेला स्थित अग्रसेन ठाकुरबाड़ी भवन धर्मशाला में आयोजित उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे झारखंड आंदोलनकारी परिवार की बहू है। और हमेशा सच्चाई के साथ चलने की कोशिश करती हैं। बालू की अवैध कारोबार पर नियंत्रण को लेकर उन्होंने कार्रवाई की। बावजूद इसके एक सुनियोजित षड्यंत्र के साथ बालू माफियाओं द्वारा मिली भगत से उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि सारी प्रक्रिया का सही तरीके से उच्च स्तरीय जांच किया जाए। और जो सही हो उसके लिए नियमानुसार कानून के तहत कार्रवाई की जाए। जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि विगत दिनों जिप उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो द्वारा सुचना दिया गया था कि अवैध रूप से बालू का उठाव कर ले जाते दो हाइवा पकड़ा गया है। और इसकी जानकारी खनन विभाग सहित वहा के अंचल अधिकारी को भी दिया गया तो दूसरे दिन प्रसाशन उसे जब्त किया था. अवैध बालू के उठाव को लेकर पूर्व में डीसी सहित अन्य अधिकारियो को अवगत कराया गया था। बावजूद कुछ पदाधिकारियों और बालू माफिया की मिली भगत से लगातार उठाव किया जा रहा है, प्रसाशन अवैध बालू उठाव मामले की जाँच करे और इसमें संलिप्त व्यक्तियों पर कारवाई करें अन्यथा ग्रामीणों के साथ मिलकर अवैध बालू के कारोबार पर नियंत्रण के लिए कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जनप्रतिनिधि परिवार पर प्राथमिकी की कारवाई पर कहा कि सही बातों पर आवाज उठाने व अवैध खनन के खिलाफ अंकुश लगाने की मांग करने पर अगर प्राथमिकी की कारवाई की जाएगी तो यह काफ़ी गंभीर मामला है। इस पर प्रसाशन निष्पक्षता से जाँच करे और कारवाई करें.