Adityapur Friendship Day blood donation camp: फ्रेंडशिप डे पर स्व. प्रवीण सिंह की स्मृति में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन

फ्रेंडशिप डे के मौके पर प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था की पहल, लॉटरी के जरिए 20 रक्तदाताओं को किया जाएगा सम्मानित

Adityapur: प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था की ओर से आगामी 3 अगस्त (फ्रेंडशिप डे) के अवसर पर स्व. प्रवीण सिंह की स्मृति में 5वां महा रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी ईचागढ़ के पूर्व विधायक और संस्था के संरक्षक अरविंद सिंह की देखरेख में आदित्यपुर स्थित भगवती एन्क्लेव सामुदायिक भवन में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Adityapur Praveen Singh Smriti Blood Donation: प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था द्वारा 4 अगस्त “फ्रेंडशिप डे” पर महा रक्तदान शिविर का आयोजन

पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने बुधवार को अपने आदित्यपुर आवास में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि यह शिविर उनके छोटे भाई स्व. प्रवीण सिंह की स्मृति में आयोजित होता है, जो समाज सेवा के लिए समर्पित थे और गरीबों के सच्चे हितैषी माने जाते थे.

जरूरतमंदों को निःशुल्क मिलेगा रक्त

अरविंद सिंह ने बताया कि इस शिविर से एकत्रित रक्त जरूरतमंदों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने आम जनता से इस महा रक्तदान में शामिल होकर रक्तदान करने व इस पुण्य कार्य में सहभागी बनने की अपील की।

नेतागण और प्रबुद्धजन होंगे शामिल

रक्तदान शिविर में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रबुद्धजन शामिल होंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं।

रक्तदाताओं के लिए लॉटरी और सम्मान समारोह

इस वर्ष शिविर में ‘विशेष लॉटरी योजना’ भी रखी गई है. सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम के समापन तक रक्तदान करने वालों में से 10-10 लोगों को लॉटरी के माध्यम से चयनित कर पुरस्कृत किया जाएगा। इसका उद्देश्य लोगों में रक्तदान के प्रति उत्साह को जगाना है। इस बार पुरस्कार में हेलमेट भी लोगों को प्रदान किया जाएगा ताकि ट्रैफिक नियमों के प्रति लोग जागरूक हों सके।  इसके अतिरिक्त, चिकित्सा क्षेत्र में सेवा देने वाली नर्सों, वरिष्ठ नागरिकों और समाजसेवियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से शंकर सिंह, बसंत कुमार, लक्ष्मण साव, अभिषेक कुमार, हरहर सिंह, भगवान सिंह, वीरेंद्र सिंह, विनायक सिंह उपस्थित थे।