Chaibasa:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला उपायुक्त के द्वारा पुलिस अधीक्षक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू -अर्जन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी नजारत शाखा सहित संबंधित पदाधिकारियों की मौजूदगी में मतपेटी रिसीविंग सेल सह मतगणना कक्ष महिला कॉलेज चाईबासा का अवलोकन किया गया।
जिला उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि आज आयोजित जिले के पांचों प्रखंड यथा चाईबासा, खुंटपानी, झींकपानी, तांतनगर, मंझारी में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रही 3 बजे अपराह्न तक लगभग 65% मतदान रहा हैं। आज आयोजित पांचों प्रखंड के मतपेटियो को सदर अनुमंडल क्षेत्र के महिला कॉलेज में रिसीव किया जा रहा है। जिला उपायुक्त ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु आम जनमानस और मतदान कर्मियों को धन्यवाद कहा है।