भूमि राजस्व, मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम (एम ए सी टी), एन आई एक्ट (चेक बाउंस) और वैवाहिक मतभेद वाले सुलहनीय मामलों का होगा निष्पादन
Chaibasa (चाईबासा) : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा मौहम्मद शाकिर ने आज आगामी 30 अगस्त को होने वाले विशेष लोक अदालत के संदर्भ में सभी न्यायिक पदाधिकारीयों, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा और अन्य हितधारकों के साथ आवश्यक बैठक की.

उन्होंने पदाधिकारीयों को निर्देश दिया कि 30 अगस्त को होने वाले इस विशेष लोक अदालत के माध्यम से आम लोगों को राहत देने के लिए भूमि राजस्व संबंधी मामलों, मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम (एम ए सी टी) एन आई एक्ट (चेक बाउंस) से जुड़े मामले और वैवाहिक मतभेद वाले मामलों का निष्पादन किया जाना है.
इसे भी पढ़ें : एलएडीसी ने मंडल कारा में बंदियों से की मुलाकात
उन्होंने इस हेतू निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 4 अगस्त से 23 अगस्त तक ऐसे सुलहनीय
लंबित मामलों की समीक्षा कर उन्हें मध्यस्थता के जरिए निष्पादन के लिए डी एल एस ए (डालसा) के समक्ष प्रस्तुत करें. जिससे मामलों की प्री सीटिंग के जरिए सुनवाई की जा सके और मामलों का निष्पादन किया जा सके. उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने दी.