Adityapur Purendra met Hemant Soren in Nemra: पुरेंद्र नेमरा जाकर हेमंत सोरेन से मिले, दिशोम गुरु जी को दी श्रद्धांजलि

Adityapur: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को नेमरा रामगढ़ स्थित पैतृक आवास में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने मुलाकात की और उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद स्मृति शेष स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़े : Adityapur demise of Dishom Guru Shibu: दिशोम गुरु शिबू के निधन से आदित्यपुर क्षेत्रवाशियों में शोक की लहर,  प्रबुद्ध जनों ने प्रकट की अपनी-अपनी संवेदनाएं

उन्होंने कहा कि आदिवासी एवं वंचित समुदाय के अस्मिता, अधिकार और अस्तित्व के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर झारखंड राज्य की परिकल्पना को साकार करने वाले जन आंदोलन के जीवंत प्रतीक माननीय स्वर्गीय शिबू सोरेन जी के निधन से अत्यंत दु:खी एवं नि:शब्द हूं.उन्होंने कहा कि हम सब दिशोम गुरूजी के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, उनका जीवन समर्पण सेवा और सद्भाव का एक अद्वितीय  उदाहरण रहा हैl उन्होंने कहा कि झारखंड की 3.5 करोड़ जनता दिशोम गुरुजी के योगदान और स्मृतियों को सदैव अपने हृदय में संजोय रखेगी.पुरेंद्र नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा कि इस कठिन समय में आपका धैर्य, साहस एवं गुरु जी के सपनों को साकार करने की इच्छा शक्ति युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर सांत्वना देने वालों में राजद जिला अध्यक्ष सकला मारडी, राजद प्रदेश महासचिव देव प्रकाश, प्रभाष झा, शिक्षाविद एस डी प्रसाद, विमल दास, संतोष यादव, भोला रवानी शामिल थे.

http://शहीद सोना सोबरन सोरेन के 66 वें शहादत दिवस पर अपने पैतृक गांव पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन और राज्य सभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन, दर्जनों योजनाओं का किया शिलान्यास