चाईबासा : झामुमो ने पुतला दहन कर किया केंद्र सरकार का विरोध

Chaibasa (चाईबासा) : केन्द्र सरकार के विरुद्ध जिला झामुमो ने पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक काला कानून लाकर देश में विपक्षी दल के सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र रच रहे हैं. जिसकी मंशा पूरी नहीं होने दी जाएगी. देश के विभिन्न प्रदेशों में जो गैर भाजपा सरकार है उनके खिलाफ में एक राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने के उद्देश्य से उसे काला कानून को उसे विधेयक को लाने का काम किया है.

पुतला दहन करते झामुमो

पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र कालुण्डिया पर हुए जानलेवा हमला का जिला झामुमो प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने की कड़ी निंदा

यह इस तरह का इसके पूर्व भी केंद्र सरकार जो है कि देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न प्रदेशों में जो गैर भाजपा सरकार रही है. उन सरकारों को स्थिर करने का या उनको गिराकर पिछले दरवाजे से वहां की सत्ता पर काबिज होने का काम किया और अब इस कानून को लाकर विपक्ष कि सरकार को गिराने का षड्यंत्र है. सोनाराम देवगम ने उदाहरण देते हुए कहा कि हम लोग झारखंड को ही लेते हैं यहाँ भी विगत वर्षों में झारखंड में भाजपा ने यहां के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जो चुनी हुई सरकार जब यूपीए की सरकार झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में चल रही थी उसे सरकार के खिलाफ में उन्होंने और उसके जो मुखिया है. हेमंत सोरेन के खिलाफ झूठे मामले का इस्तेमाल किया और एक झूठे मामले में उन्हें फंसा कर जांच के नाम पर उनको 6 महीने से ज्यादा समय तक जेल भेजने का काम किया गया था यह स्पष्ट करता है कि भारतीय जनता पार्टी जो है. यह इसी तरह से यह इसको यह जो कानून भी जो लाने का जो कानून बनाने के दिशा में जो यह जो काम कर रहा है और यह जो विधायक लाया है. इसका एक ही मकसद है चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करना चाहती है. देश की जनता ने जो जनादेश दिया है उस जनादेश का अपमान है और यह जिस तरह से भाजपा लोकतंत्र की हत्या करके और जनादेश का अपमान करके इस पूरे देश में लोकतंत्र के जगह में तानाशाही राज कायम करना चाहता है. यही प्रयास है और इसी का हम लोग विरोध करते हैं. जब तक इस विधेयक को केंद्र सरकार वापस अगर नहीं लेता है, तब तक हम लोगों का आंदोलन संघर्ष जारी रहेगा.

केंद्र सरकार का पुतला दहन करते झामुमो कार्यकर्ता

इस मौके पर जिला सचिव राहुल आदित्य, जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी, सह सचिव विश्वनाथ बाड़ा, चंद्रमोहन बिरुआ, निसार हुसैन, मुन्ना सुंडी, सतीश सुंडी, मंजीत हांसदा, अर्जुन बानरा, नगर सचिव तहसीन आमीन, सह सचिव इम्तियाज अहमद, संयुक्त सचिव चंदू करवा, अशोक दास, लाला राउत, योगेंद्र बिरुआ, हिमांशु राय उर्फ़ बबलू, मनोज लागुरी, देवेंद्र बारी, कैसर परवेज, सूरज बोईपाई, सेलय दौराइबरू, बिजय सिंह बोईपाई, बीजू बोईपाई, डूबलिया बारी, दोफेदार हेस्सा, दुर्गा चरण देवगम समेत काफ़ी संख्या में कार्यकर्त्ता शामिल हुए.

http://ED की छापेमारी के बाद JMM ने किया भाजपा केंद्र सरकार का पुतला दहन, लगाए कई आरोप