Saraikela: कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के लिए अवधेश सिंह ने ठोकी दावेदारीकहा – संगठन को मजबूती देना प्राथमिकता, युवाओं के सहयोग से करेंगे बदलाव

सरायकेला-खरसावां: कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत जिले में नया जिलाध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया जोरों पर है। इसी क्रम में पार्टी के पर्यवेक्षक इन दिनों जिले के दौरे पर हैं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं।

ये भी पढ़े:- Adityapur Congress Leader Fighting:कांग्रेस नेता अंबुज कुमार के साथ मारपीट मामले में काउंटर केस, अंबुज कुमार के समर्थकों पर मारपीट हमले का आरोप

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ और सक्रिय नेता अवधेश सिंह ने सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी को खुलकर सामने रखा है।अवधेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि उन्हें पार्टी नेतृत्व यह जिम्मेदारी सौंपता है, तो वे संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा, “मेरी पहली प्राथमिकता संगठन को मज़बूत करना है। मैं युवाओं के सहयोग से कांग्रेस को गांव-गांव तक पहुंचाऊंगा और ज़मीनी स्तर पर सक्रियता लाऊंगा।”

अवधेश सिंह का कांग्रेस से वर्षों पुराना जुड़ाव है। वे पहले आदित्यपुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष और यूथ इंटक के जिला अध्यक्ष के पद पर कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में वे राष्ट्रीय सचिव, यूथ इंटक के पद पर कार्यरत हैं। पार्टी के अंदरूनी हलकों में उनकी छवि एक मेहनती, समर्पित और जमीनी नेता की मानी जाती है, जिनका युवाओं और वरिष्ठ नेताओं दोनों के बीच अच्छा तालमेल है।

उन्होंने दावा किया कि उनके पास युवाओं की एक पूरी टीम है, जो संगठन के लिए हर स्तर पर मेहनत करने को तैयार है। “संगठन को मज़बूत करना, युवाओं को जोड़ना और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना मेरा मिशन रहेगा,” अवधेश सिंह ने कहा।स्थानीय स्तर पर अवधेश सिंह को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का व्यापक समर्थन मिल रहा है। उनके समर्थकों का मानना है कि अगर उन्हें जिलाध्यक्ष बनाया जाता है, तो जिले में कांग्रेस को नई दिशा और गति मिलेगी।

पर्यवेक्षक के दौरे के दौरान अवधेश सिंह की सक्रियता और समर्थन ने यह संकेत दिया है कि वे जिलाध्यक्ष पद की रेस में एक मज़बूत दावेदार बनकर उभरे हैं। अब देखना यह होगा कि पार्टी नेतृत्व किसे यह अहम जिम्मेदारी सौंपता है।

http://Adityapur – Saraikela- Congress Samvidhan Bachao Rally: 6 मई को संविधान बचाओ रैली में कांग्रेस दिखाएगी ताकत