पूजा में अबाधित ट्रैफिक व्यवस्था,पार्किंग और दूकानों के स्थान हो चिन्हित : पुरेन्द्र
आदित्यपुर। दुर्गा पूजा का पर्व करीब आते ही आदित्यपुर-गम्हरिया क्षेत्र में तैयारियां तेज हो गई हैं। आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने ज़िला उपायुक्त नितिश कुमार सिंह से मिकलर प्रशासन, नगर निगम व विभिन्न विभागों से संबंधित 11 सूत्री मांग रखी है, ताकि आगामी दुर्गा पूजा सफल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। समिति के अध्यक्ष पुरेद्र नारायण सिंह ने बताया कि अब पूजा प्रारंभ होने में महज 15 दिन शेष रह गए हैं और कई बड़े पूजा पंडालों का कार्य ज़ोरो पर है।पुरेन्द्र ने सुरक्षा व व्यवस्था से संबंधित मांगो को प्रमुखता से उठाया हैं।
ये भी पढ़ें:-Adityapur: आदित्यपुर के जन समस्याओं को दूर करने उपायुक्त से मिले पुरेंद्र

शांति समिति की बैठक समय पर हो
पुरेन्द्र ने कहा कि थाना से लेकर जिला स्तर तक शांति समिति की बैठक एक माह पूर्व आयोजित होनी चाहिए थी। ताकि बैठक से निकले निर्णयों को पूजा से पहले ही सभी संबंधित विभागों को कार्यान्वित करने का अवसर मिले।
नगर निगम से सफाई और सड़क मरम्मती की माँग
आदित्यपुर नगर निगम से मांग की गई है कि पूजा शुरू होने से पहले व्यापक सफाई अभियान चलाया जाए, पंडालों तक जाने वाले मार्गों की मरम्मती की जाए और पूजा के दौरान प्रतिदिन सफाई कार्य सुनिश्चित किया जाए।
स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट चालू हों
समिति ने जेआरडीसीएल और जियाडा प्रशासन से कहा कि टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग की सभी बंद स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट को तत्काल दुरुस्त किया जाए। साथ ही पूर्व की तरह दुर्गा पूजा के दौरान जनरेटर से कनेक्शन दिया जाए ताकि बिजली बाधित न हो।
भीड़ प्रबंधन व ट्रैफिक व्यवस्था
पुरेद्र ने बताया कि क्षेत्र में कई बड़े पंडाल बनते हैं, जहां लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में प्रत्येक पंडाल में प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग बनाए जाएं, ताकि भीड़ प्रबंधन बेहतर हो और सड़कों पर जाम न लगे।
वॉच टावर, सुरक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं
समिति ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि खरकई पुल के पास एमपी टावर के समीप वॉच टावर बनाया जाए और उसके पास मेडिकल टीम व एंबुलेंस की स्थायी तैनाती की जाए। आदित्यपुर और गम्हरिया स्वास्थ्य केंद्रों में 24×7 चिकित्सक दल मौजूद रहें। विसर्जन घाट तक पहुंच मार्ग की मरम्मती, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और हाइड्रा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए।
पार्किंग, बिजली और दमकल की व्यवस्था
पंडालों के आसपास पार्किंग स्थल और अस्थायी दुकानों के लिए अलग स्थान चिह्नित करने की मांग की गई है। समिति ने अबाधित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और भीड़भाड़ वाले पूजा पंडालो में दमकल की तैनाती करने पर भी बल दिया।
रात्रि गश्ती बढ़ाने पर जोर
समिति ने आदित्यपुर, गम्हरिया और आरआईटी थाना से आग्रह किया कि पूजा के दौरान रात में पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए, ताकि लोग निश्चिंत होकर पूजा का आनंद उठा सकें और चोरी की घटनाओं पर रोक लगे।पुरेन्द्र ने उपायुक्त से मिलकर जिला प्रशासन से अपील की है कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए इन मांगों पर त्वरित कार्रवाई की जाए।
प्रतिनिधि मंडल में पुरेंद्र नरेंद्र नारायण सिंह के अलावे देव प्रकाश, मिथिलेश कुमार झा, प्रभास कुमार झा, अवधेश कुमार, राजेश्वर पंडित शामिल थेl