दुर्गा पूजा के लिए आदित्यपुर में प्रशासन सख्त, फायर सेफ्टी और ट्रैफिक व्यवस्थाओं को किया दुरुस्त
Adityapur:आदित्यपुर में दुर्गा पूजा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। इसी कड़ी में सोमवार को उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने प्रशासनिक टीम के साथ पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान वे आदित्यपुर के सुप्रसिद्ध प्रवीण सेवा स्मृति संस्थान द्वारा बनाए जा रहे दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे और वहां की तैयारियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पंडाल के प्रवेश और निकासी व्यवस्था को देखकर संतुष्टि जाहिर की और कहा कि यहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इसलिए भीड़ प्रबंधन को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत किया जाए ताकि किसी भी तरह की जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।
उपायुक्त ने भवन निर्माण विभाग, बिजली विभाग, आदित्यपुर नगर निगम और अग्निशमन विभाग को भी विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंडाल के आसपास सभी जरूरी व्यवस्थाएं जैसे बिजली आपूर्ति, अग्निशमन उपकरण और स्वच्छता दुरुस्त रखी जाएं। निरीक्षण के दौरान पंडाल के संरक्षक एवं पूर्व विधायक अरविंद सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने उपायुक्त समेत जिला प्रशासन की टीम को पंडाल की संपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूजा समिति प्रशासन द्वारा जारी सभी नियमों और गाइडलाइनों का लगभग 100 प्रतिशत पालन कर रही है। पंडाल में फायर सेफ्टी व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रवेश और निकासी को व्यवस्थित करने के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।

प्रशासन के सभी गाइडलाइन का हो रहा पालन, भीड़ में सेल्फी लेने से बच्चे श्रद्धालु: अरविंद सिंह
पूर्व विधायक ने श्रद्धालुओं से अपील की कि अत्यधिक भीड़ की स्थिति में वे मोबाइल से तस्वीरें और सेल्फी न लें, क्योंकि इससे अनावश्यक रूप से भीड़ जमा हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालु अपने आभूषण और मोबाइल जैसी कीमती वस्तुओं की सुरक्षा खुद करें और पूजा समिति के साथ सहयोग बनाए रखें।पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।








