West Singhbhum, Gua (गुआ) : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 11 सितंबर को आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट (ABET) की पहल Mpower के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) को तीन वर्षों के लिए बढ़ा दिया. यह विस्तार ‘प्रोजेक्ट मन’ की सफलता के बाद किया गया है, जिसे CISF कर्मियों और उनके परिवारों के मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था.
नवंबर 2024 में हुए प्रारंभिक समझौते के तहत एक वर्ष में 75,000 से अधिक CISF कर्मियों और उनके परिजनों ने पेशेवर परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया. इसके सकारात्मक प्रभाव से 2024–25 में CISF में आत्महत्या की दर राष्ट्रीय औसत से कम दर्ज की गई. वर्तमान में 13 सेक्टरों में 23 परामर्शदाता कार्यरत हैं, जिनकी संख्या बढ़ाकर 30 की जाएगी. अब यह सेवा पटना, अहमदाबाद, प्रयागराज, भोपाल/इंदौर, जम्मू, चंडीगढ़, जयपुर और कोचीन समेत अन्य शहरों तक विस्तारित होगी. CISF महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी ने कहा कि कर्मियों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. ABET के साथ साझेदारी से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारा बल मानसिक रूप से लचीला और राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों के लिए तैयार रहे.
वहीं Mpower की संस्थापक एवं अध्यक्ष नीरजा बिड़ला ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य समग्र कल्याण का आधार है. अगले तीन वर्षों में कार्यक्रम का विस्तार हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि CISF परिवारों को आवश्यक सहयोग और देखभाल मिलती रहे.
http://प्राकृतिक आपदा से निपटने को NDRF ने मॉक ड्रिल कर दी जानकारी, सेल अधिकारी, कर्मियों और CISF जवानों ने दी जानकारी