गुआ-मनोहरपुर मार्ग पर पेड़ गिरा, आवागमन ठप

Gua (गुआ) : गुआ से मनोहरपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर रविवार रात से हो रही लगातार भारी वर्षा का असर बुधवार सुबह देखने को मिला. तेज बारिश और हवाओं के कारण एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया. जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया.

किरीबुरु-मनोहरपुर मुख्य मार्ग पर पुल जर्जर, कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना

सड़क के बीचोबीच गिरा पेड़

इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गुवा वन विभाग पदाधिकारी को दी है. फिलहाल सड़क को साफ कर यातायात बहाल करने के लिए विभागीय पहल का इंतजार किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते पेड़ नहीं हटाया गया तो लोगों को वैकल्पिक रास्ते से लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ेगा.

http://लगातार हुई भारी बारिश के कारण मनोहरपुर के धनापाली पुलिया धंस गई, एहतियातन पुलिस ने पुलिया से आवागमन पर लगाई रोक