सरायकेला: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता और सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी गणेश माहली को पार्टी की केंद्रीय समिति में शामिल किया गया है। इस महत्वपूर्ण निर्णय के बाद सरायकेला सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
रविवार को गणेश माहली के आवास सह कार्यालय परिसर में भारी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हुए। सभी ने पारंपरिक अंदाज में हरा गमछा पहनाकर श्री माहली का सम्मान किया। मिठाइयाँ बाँटी गईं और “झामुमो जिंदाबाद” के नारे लगाए गए। इस नियुक्ति को संगठन की रणनीतिक दृष्टि से एक बड़ी सफलता बताया।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान, संगठन सचिव अमृत महतो, उपाध्यक्ष राजेश लाहा, वीरेंद्र गुप्ता, लाल बाबू सरदार, निरंजन महतो, राजेश गोप, देबाशीष प्रधान, कृष्णा चंद्र महतो और डोनाल मंडल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि गणेश माहली की नियुक्ति से पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी और क्षेत्र में संगठन और भी मजबूत होगा।








