आदित्यपुर: श्रीश्री दुर्गा पूजा कमिटी, भगवती संघ द्वारा आदित्यपुर-2 के रोड नंबर 32 में निर्मित भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया।
ये भी पढ़े:-Adityapur Durga Puja:भगवती संघ के दुर्गा पूजा पंडाल का रिटायर्ड जिला जज ने किया उद्घाटन

इस वर्ष पूजा पंडाल का शुभारंभ सेवानिवृत्त प्रमंडलीय आयुक्त मोहनलाल राय ने किया। उन्होंने विधिवत रूप से फीता काटकर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया और मां दुर्गा से सभी के कल्याण की कामना की। आगंतुकों का स्वागत पूजा कमिटी के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता ओमप्रकाश ने किया। उन्होंने बताया कि इस बार भी पूजा पंडाल सुरक्षा से लेकर सजावट तक हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया गया है।
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे जिनमें महिला नेत्री शारदा देवी, समाजसेवी मुकेश भगत, राजेश कुमार मुन्ना, आईएमए जमशेदपुर के पूर्व सचिव डॉ. मृत्युंजय सिंह, और डॉ. हिमांशु शेखर भारती प्रमुख रूप से शामिल थे। कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु और आमजन भी उपस्थित रहे, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।