गुवा (पश्चिमी सिंहभूम) : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के स्टील सचिव संदीप पौंड्रिक, अध्यक्ष अमरेंदू प्रकाश और निदेशक एम. आर. गुप्ता गुरुवार दोपहर लगभग 12:45 बजे हेलीकॉप्टर से गुवा पहुंचे। उनके आ
गमन पर सेल के वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
सफाई कर्मियों की मांगों पर सेल प्रबंधन ने जताई सहमति, गुआ सेल में समाप्त हुआ आंदोलन
बांग्ला परिसर पहुंचने पर सीआईएसएफ जवानों ने शीर्ष अधिकारियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। संक्षिप्त विश्राम के बाद तीनों अधिकारी राजाबुरु खदान के निरीक्षण के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने खदान की मौजूदा स्थिति, उत्पादन क्षमता और विस्तार की संभावनाओं का विस्तृत जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान स्टील सचिव संदीप पौंड्रिक ने कहा कि सेल की खदानें देश के इस्पात उद्योग की रीढ़ हैं। उत्पादन क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरणीय संतुलन और स्थानीय विकास पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने प्रबंधन को निर्देश दिया कि खदान क्षेत्रों में स्थायी विकास योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार और बुनियादी सुविधाएं मिल सकें।
राजाबुरु खदान का पुनः संचालन इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि खदान के विस्तार से न केवल उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

सेल अधिकारियों के अनुसार, आने वाले समय में इस क्षेत्र को तकनीकी रूप से और मजबूत बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। निरीक्षण कार्यक्रम लगभग दो घंटे तक चला। इसके बाद शाम 3:30 बजे तीनों अधिकारी हेलीकॉप्टर से रांची रवाना हुए, जहां शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री के साथ उनकी बैठक निर्धारित थी।
गुवा क्षेत्र में इस उच्चस्तरीय दौरे को लेकर स्थानीय कर्मचारियों और ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। जानकारों का मानना है कि यह दौरा गुवा और आसपास के क्षेत्र के औद्योगिक और आर्थिक विकास की दिशा में एक अहम संकेत है।
🔹 मुख्य बिंदु :
- स्टील सचिव, चेयरमैन और निदेशक हेलीकॉप्टर से पहुंचे गुवा
- राजाबुरु खदान की स्थिति और उत्पादन की संभावनाओं का निरीक्षण
- स्थानीय रोजगार और औद्योगिक विकास पर जोर
- रांची में मुख्यमंत्री के साथ बैठक प्रस्तावित

