आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन्दली में गुरुवार को जिला प्रशासन ने आवास बोर्ड की अतिक्रमित भूखंड को अतिक्रमण मुक्त करवाते हुए आवंटी प्रदीप कुमार महतो को दखल दिहानी की कारवाई की।
यह कारवाई एसडीएम कोर्ट के आदेश पर किया गया है। जानकारी अनुसार अनुमण्डल पदाधिकारी, सरायकेला (गोपनीय शाखा) के ज्ञापांक-681/गो० दिनांक-06.10.2025 के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय, झारखण्ड, राँची में दायर W.P.C. No.-2463/2025 गोमी उराँव बनाम झारखण्ड सरकार एवं अन्य में गत वर्ष 29 अगस्त को पारित आदेश तथा माननीय सक्षम न्यायालय, झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड, राँची निष्कासन वाद संख्या-12/2013 में पारित आदेश के आलोक में दिन्दली, आदित्यपुर स्थित भूखण्ड संख्या-आरसी-13 को अतिक्रमण मुक्त कराकर आवंटी प्रदीप कुमार महतो को दखल-कब्जा दिलाने को लेकर गुरुवार को समय दिया हुआ था। इस कारवाई को महत्वपूर्ण मानते हुए झारखंड राज्य आवास बोर्ड के पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान को शांतिपूर्वक संपन्न करवाते हुए आवंटी प्रदीप कुमार महतो को दखल कब्जा दिलाया गया। कारवाई के दौरान प्रतिनियुक्त वरीय दंडाधिकारी प्रवीण कुमार, दंडाधिकारी सुनील कुमार चौधरी, आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की, आवास बोर्ड के इंजीनियर उत्पला सरदार, कनीय अभियंता संतोष सिंह मुण्डा, पंकज कुमार रजक, बाबुलाल सोरेन, पंकज कुमार, देवदत्त नमाता, रामखेलावन, विनय कुमार, गणेश चन्द्र दास, दीपक परिहार, अमित शर्मा, आर्यन कुमार, प्रधान लिपिक हरेंद्र भट्ट तथा प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे।