Adityapur Dhanteras market:धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में खरीदारी को उमड़ी भीड़ — मुकेश ज्वेलर्स एंड संस में आकर्षक ऑफर से ग्राहकों में उत्साह

Adityapur: धनतेरस के शुभ अवसर पर शनिवार को बाजारों में खरीदारी का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही शुभ मुहूर्त में लोग परिवार के साथ बाजारों का रुख करते नजर आए। खासकर आभूषण दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। पारंपरिक रूप से धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है, इसी को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा गया।

ये भी पढ़े:- आदित्यपुर में धनतेरस पर मुकेश ज्वेलर्स एंड संस में खूब हुई खरीदारी, 10-15 फीसदी तक छूट और उपहार से खिले ग्राहकों के चेहरे

आदित्यपुर स्थित मुकेश ज्वेलर्स एंड संस में धनतेरस को लेकर ग्राहकों के लिए कई आकर्षक छूट और उपहार की व्यवस्था की गई है। दुकान में सुबह से ही ग्राहकों की आवाजाही बनी रही।दुकान के प्रोपराइटर मुकेश कुमार ने बताया कि वैसे तो पूरे साल आभूषणों पर छूट और ऑफर दिए जाते हैं, लेकिन धनतेरस के अवसर पर विशेष ऑफर और उपहार ग्राहकों के लिए रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि लोग सोने के साथ-साथ चांदी के आभूषणों की भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इस वर्ष सोने की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए कम वजन के आभूषणों की विशेष रेंज तैयार की गई है, ताकि ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार किफायती दरों पर खरीदारी कर सकें। साथ ही, दुकान में सोने और चांदी दोनों के आभूषणों की शुद्धता की गारंटी दी जा रही है, जिससे ग्राहकों का भरोसा और भी मजबूत हुआ है।

शुभ मुहूर्त को देखते हुए लोग सुबह से ही दुकान पहुंच रहे हैं। धनतेरस पर बाजारों में रौनक, ग्राहकों का उत्साह और दुकानदारों की विशेष तैयारियों ने पूरे माहौल को उत्सव सा बना दिया है।

http://सरायकेला: क्राइम मीटिंग में एसपी ने कहा था सड़क पर उतर कर करे क्राइम कंट्रोल, एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना ने पुलिसिंग पर खड़े किए सवा