Gamharia Nirmala Jewellers: धनतेरस पर ‘निर्मला ज्वेलर्स’ में खरीदारी का जबरदस्त उत्साह — चांदी के आभूषणों की बढ़ी मांग, मेकिंग चार्ज फ्री ऑफर बना आकर्षण

गम्हरिया। धनतेरस के शुभ अवसर पर गम्हरिया स्थित निर्मला ज्वेलर्स में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी। दुर्गा पूजा मैदान, शालिग्राम स्वीट्स के बगल में स्थित इस प्रतिष्ठान में धनतेरस के मौके पर विशेष ऑफर के तहत चांदी के आभूषणों पर मेकिंग चार्ज पूरी तरह फ्री रखा गया है, जबकि सोने के आभूषणों पर मात्र 12% मेकिंग चार्ज लिया जा रहा है।

ये भी पढ़े:-Gamharia jewelery shop opening: गम्हरिया में निर्मला ज्वेलर्स के नए ब्रांच की शुरुआत,  शुद्धता के साथ ग्राहकों को मिलेगा आभूषण

दुकान के प्रोपराइटर राजू शर्मा ने बताया कि इस वर्ष सोने के भाव में भारी उछाल के कारण अधिकतर ग्राहक चांदी के आभूषणों को प्राथमिकता दे रहे हैं। ग्राहकों ने पहले से ही सोना-चांदी के आभूषणों की प्री-बुकिंग कर ली थी और धनतेरस पर बड़ी संख्या में लोग डिलीवरी लेने पहुंचे। वहीं, नए डिजाइन वाले आभूषणों की भी जमकर खरीदारी हो रही है।इन्होंने बताया कि ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं। साथ ही, हर खरीदारी पर सुनिश्चित उपहार भी प्रदान किया जा रहा है, जिससे ग्राहकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। शुभ मुहूर्त में खरीदारी के लिए सुबह से ही ज्वेलरी शोरूम में भीड़ लगी रही।

http://Adityapur Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर आभूषण दुकानों में ग्राहकों को मिले आकर्षक ऑफर, सोना महंगा होने के बाद भी ग्राहकों की बना पसंद