आदित्यपुर : ब्राह्मण टोला बस्ती (दिन्दली बाजार के पास), आदित्यपुर में रविवार रात श्रीश्री सार्वजनिक काली पूजा कमिटी द्वारा निर्मित भव्य पूजा पंडाल का शुभ उद्घाटन किया गया। समाजसेवी सूरज भदानी ने फीता काटकर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
यहां वर्ष 2008 से प्रति वर्ष धूमधाम और पारंपरिक श्रद्धा के साथ काली पूजा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी पंडाल में आकर्षक सजावट और विद्युत साज-सज्जा की विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे पूरा इलाका जगमगा उठा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पूजा न सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक मेलजोल का प्रतीक भी बन चुकी है।
उद्घाटन समारोह के दौरान कमेटी के अध्यक्ष छोटू राम, उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, सचिव ओमी राव, नयन कैबर्तो, दीपक सिंह, आलोक पांडेय, सुमित गोप, अजय, छोटू कुमार, तंतुबाई, चंचल, अनीश, राकेश, विष्णु समेत बड़ी संख्या में समिति सदस्य और स्थानीय लोग उपस्थित थे। सभी ने पूजा पंडाल की आकर्षक झांकी और रोशनी की सराहना की।कमेटी सदस्यों ने बताया कि पूजा के दिनों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजा में भाग लेकर मां काली के दर्शन करेंगे।