Adityapur: आदित्यपुर हरिओम नगर में मां अंबे स्पोर्टिंग क्लब द्वारा निर्मित भव्य काली पूजा पंडाल का रविवार रात विधिवत उद्घाटन किया गया। इस वर्ष पंडाल की थीम हॉलीवुड की मशहूर हॉरर फिल्म कंजूरिंग पर आधारित है, जो अपने अनोखे अंदाज और डरावने माहौल के कारण लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
उद्घाटन समारोह में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। पंडाल का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञानचंद जायसवाल, आरआईटी थाना प्रभारी संजीव सिंह, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. जे. एन. दास, राणा सिंह, समाजसेविका पूरबी घोष, धर्मेंद्र प्रसाद, मनमोहन सिंह, समाजसेवी सूरज भदानी, भाजपा नेता बबलू सिंह, नीरू सिंह, संजय शर्मा , संतोष सिंह, आचार्य मोहन शास्त्री समेत कई सम्मानित लोग मौजूद थे।
मां अंबे स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष शानू सिंह और चेयरमैन अंकित शुभम ने बताया कि इस वर्ष का पंडाल बच्चों और आम श्रद्धालुओं दोनों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। भूतिया अंदाज में बनाए गए इस थीम पंडाल में प्रवेश करते ही लोगों में उत्साह और रोमांच देखने को मिल रहा है।पूरे क्षेत्र में यह पंडाल चर्चा का विषय बना हुआ है। शाम ढलते ही दर्शकों की भीड़ यहां उमड़ने लगती है, और लोग इस अनोखे अनुभव को कैमरे में कैद कर रहे हैं। हरिओम नगर का यह पंडाल न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि आधुनिक थीम और कला का शानदार मिश्रण भी पेश कर रहा है।स पंडाल में भुतहा बंगाल की झलक को दर्शाया गया है। पंडाल को इस तरह डिजाइन किया गया है कि श्रद्धालु और दर्शक खुद को किसी पुरानी डरावनी हवेली में महसूस करते हैं। रोशनी, धुंध और साउंड इफेक्ट्स ने पंडाल को और भी रोमांचक बना दिया है, जिसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।