Jamshedpur Diwali Sweets: 15 साल से स्वाद का भरोसा: ओम कैटरर की मिठाइयां दीपावली पर कम दाम में घर-घर तक

Adityapur:आदित्यपुर — मिठाइयों और नमकीनों के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके ओम कैटरर दीपावली पर ग्राहकों को सुलभ दरों पर बेहतरीन उत्पाद उपलब्ध करा रहे हैं।

Adityapur Kali Puja 2025: काली पूजा पंडाल उद्घाटन में बोले अर्जुन मुंडा — पूजा पाठ से नकारात्मक ऊर्जा होती है खत्म, रिश्तों में आती है मिठास

तैयार विशुद्ध मिठाइयों की अलग-अलग वैरायटी

संचालक रवि अग्रवाल ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से उनका प्रतिष्ठान निरंतर ग्राहकों की सेवा कर रहा है। आज उनके 2600 से अधिक नियमित ग्राहक हैं और 40 किलोमीटर तक होम डिलीवरी की सुविधा दी जा रही है। ग्राहकों को ब्रांडेड दुकानों से कम दाम पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराना उनका मुख्य उद्देश्य है।रवि अग्रवाल ने बताया कि मिठाइयों और नमकीनों का निर्माण पूरी तरह से शुद्धता के साथ किया जाता है। निर्माण कार्य के लिए कारीगरों को स्थायी रूप से रखा गया है, जिससे स्वाद और गुणवत्ता में निरंतरता बनी रहती है। दीपावली को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोग पारंपरिक स्वाद की मिठाइयों को प्राथमिकता देते हैं। इसी को ध्यान में रखकर ओम कैटरर ने विविध प्रकार की मिठाइयों और नमकीनों की तैयारी की है।

यहां काजू बर्फी, घी से बना लड्डू, नॉर्मल लड्डू, चंद्रकला, घी मेवा लड्डू, मसाला भुजिया, मसाला माठी, निमकी और चूड़ा-बदाम जैसी पारंपरिक वस्तुएं तैयार की जाती हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली पर बड़े व्यापारियों और आम ग्राहकों को भी बेहतरीन मिठाइयां उचित दाम पर मिल सकें, यही इस पहल का उद्देश्य है। ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए उत्पादन और वितरण की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि समय पर डिलीवरी सुनिश्चित हो सके।

http://मित्र हेल्दी ह्यूमैनिटी ने गांव के बच्चों के साथ मनायी दिवाली