Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर रेलवे स्टेशन के पास दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है। इस घटना में एक यात्री घायल हो गया, जबकि ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया। घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने जांच शुरू कर दी है।
जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर मार कर शीशा क्षतिग्रस्त करने वाला युवक भेजा गया जेल
तेज रफ्तार से गुजर रही थी ट्रेन
जानकारी के अनुसार, मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से टाटानगर होते हुए हावड़ा जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस जब मनोहरपुर के पास से गुजर रही थी, तभी अचानक ट्रेन पर पथराव किया गया। ट्रेन की ए-4 कोच की 33 नंबर सीट पर बैठे यात्री की खिड़की पर जोरदार पत्थर लगा, जिससे शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

यात्री घायल, ट्रेन में मिला प्राथमिक इलाज
अचानक हुए पथराव से कोच के यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना में घायल यात्री को ट्रेन स्टाफ द्वारा प्राथमिक इलाज उपलब्ध कराया गया। हालांकि चोट गंभीर नहीं थी, इसलिए यात्री को आगे की यात्रा जारी रखने की अनुमति दी गई। इसके बाद ट्रेन अपने निर्धारित गंतव्य की ओर रवाना हो गई।

आरपीएफ ने शुरू की जांच
घटना की सूचना ट्रेन के टीटी ने तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को दी। ट्रेन रोककर जांच की गई और रेलवे लाइन के आसपास तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, अब तक पथराव करने वालों का कोई सुराग नहीं मिला है।
रेलवे ने जताई चिंता, अपील भी की
रेलवे अधिकारियों ने घटना को गंभीर मानते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। रेलवे ने स्थानीय प्रशासन की मदद से जांच तेज कर दी है। साथ ही लोगों से अपील की है कि ऐसे कृत्य से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत रेलवे पुलिस को दें।
सुरक्षा पर उठे सवाल
गौरतलब है कि समय-समय पर ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिससे यात्रियों की जान खतरे में पड़ती है। मनोहरपुर के पास हुई इस घटना ने एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।