आदित्यपुर:श्रीश्री काली पूजा कमिटी, आदित्यपुर के तत्वावधान में गुरुवार की शाम आसंगी बस्ती में गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से आयोजित इस सामाजिक कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय एन. के. बेहरा और लक्ष्मी नारायण प्रधान की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एनआईटी, जमशेदपुर के उप निदेशक डॉ. राम विनय शर्मा एवं रजिस्ट्रार प्रो. सरोज कुमार सारंगी उपस्थित रहे। अतिथियों ने समिति के इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज की वास्तविक सेवा तब होती है जब हम जरूरतमंदों के जीवन में राहत पहुंचाने का प्रयास करें।
इस दौरान दो हजार से अधिक गरीब महिला और पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वहीं, गाँव के वरीय नागरिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया, जिससे कार्यक्रम का माहौल भावनात्मक और प्रेरणादायी बन गया।
कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रधान ने किया। उन्होंने कहा कि श्रीश्री काली पूजा कमिटी न सिर्फ धार्मिक आयोजन करती है, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भागीदारी निभाती है। समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना समिति का निरंतर प्रयास रहेगा।इस पहल से आसंगी बस्ती के लोगों में प्रसन्नता का माहौल रहा और समिति के इस कार्य की सभी ने सराहना की।
इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व पार्षद पार्थों प्रधान, दिलीप प्रधान, प्रेम प्रधान, झामुमो नेता अमृत महतो, लालबाबू सरदार, सन्नी सिंह, बिरेन्ची महतो, विवेकानंद प्रधान, सत्य नारायण साहू, मनोज प्रधान, अजीत प्रधान, विनोद वर्मा, देवानंद प्रधान, दीनबंधु प्रधान, जगत प्रधान, गोपाल प्रधान, परमानंद प्रधान, सुंदर प्रधान, अनिल प्रधान, राखाल प्रधान, शंभु प्रधान, अरविंद प्रधान, अंगद प्रधान, संजय प्रधान और सीताराम प्रधान सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्य एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।