Adityapur blanket distribution: मिथिला सांस्कृतिक परिषद् द्वारा ठंड से राहत की पहल आदित्यपुर में कंबल वितरण

आदित्यपुर: बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए मिथिला सांस्कृतिक परिषद्, जमशेदपुर ने एक सराहनीय कदम उठाया है। संस्था ने आदित्यपुर स्थित बाबाकुटी पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया।

ये भी पढ़े:-Adityapur Free health checkup camp:कोल्हान मिथिला समाज के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में उमड़ी भीड़, चिकित्सकीय परामर्श एवं दवा का हुआ वितरण


पिछले कुछ दिनों से अचानक बढ़ी ठंड ने गरीब और असहाय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, जिसे देखते हुए परिषद् ने यह राहत कार्य शुरू किया है। संस्था के अध्यक्ष मोहन ठाकुर ने बताया कि मानव सेवा के तहत यह पहल की गई है। उपाध्यक्ष अनिल झा ने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में ठंड को देखते हुए जमशेदपुर और इसके आस-पास के कई क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से कंबल वितरण की व्यापक योजना बनाई गई है। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति कड़ाके की ठंड से परेशान न हो और उन्हें तत्काल राहत मिल सके। कंबल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारणी सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा। इस मौके पर अध्यक्ष मोहन ठाकुर के साथ धर्मेश झा (लड्डू जी), पंडित विपिन झा, पंकज रॉय, अनिल झा, शिव चंद्र झा, बिलाश झा, दिलीप झा, शंकरनाथ झा, गोपालजी चौधरी, अमितेश झा, गोपाल चंद्र झा, नवीन कुमार, संजीव झा, और प्रबोध पाठक सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।

http://Adityapur social work:आसंगी बस्ती में गरीबों के बीच काली पूजा कमिटी ने बांटे कंबल,वरीय नागरिकों का हुआ सम्मान