फुटबॉल प्रतियोगिता का उत्साहपूर्ण आयोजन: उत्साह और खेल भावना के साथ पान तांती समाज का वार्षिक मिलन, जूनियर जीटीआर बना चैंपियन

फुटबॉल प्रतियोगिता

Chaibasa (चाईबासा) : मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पान तांती समाज की ओर से बड़ा चीरू फुटबॉल मैदान में वार्षिक मिलन समारोह एवं फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लेकर खेल भावना और उत्साह का परिचय दिया।

फुटबॉल प्रतियोगिता : जबरदस्त मुकाबले में स्वामी ब्रदर्स चिरची की शानदार जीत, पिंक सिटी को हराकर चैंपियन

फुटबॉल प्रतियोगिता

अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पडेया उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड पान तांती स्वांसी कल्याण समिति के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार दास एवं पश्चिम सिंहभूम जिलाध्यक्ष स्माइल सिंह दास शामिल हुए।

जूनियर जीटीआर ने जीता खिताब

फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जूनियर जीटीआर बनाम शांतनु ब्रदर्स के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में जूनियर जीटीआर ने एक गोल से शांतनु ब्रदर्स को पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

पुरस्कार वितरण

खेल समाप्ति के बाद अतिथियों द्वारा विजेता टीमों एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

  • विजेता जूनियर जीटीआर को ₹11,000 नकद, विजेता ट्रॉफी एवं फुटबॉल

  • उपविजेता शांतनु ब्रदर्स को ₹8,000 नकद

  • तृतीय स्थान पर रही आयांश एफसी को ₹5,000 नकद

व्यक्तिगत पुरस्कार

  • मैन ऑफ द मैच : विजय पान (जूनियर जीटीआर)

  • मैन ऑफ द सीरीज : विजय पान (जूनियर जीटीआर)

  • बेस्ट खिलाड़ी : चंदन कुमार पान (जूनियर जीटीआर)

  • बेस्ट गोलकीपर : राज पान (शांतनु ब्रदर्स)

आयोजन समिति का योगदान

इस सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष मुन्ना दास, सचिव सरोज कुमार दास, संरक्षक अशोक दास, कोषाध्यक्ष संजय कुमार दास सहित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

http://त्रिदिवसीय अटल स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *