चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल को नुकसान पहुँचाने का गंभीर मामला सामने आया है। महुलडीहा गांव में स्थित बजरंगबली और शिव मंदिर में तोड़फोड़ के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, घटना 25 जनवरी, रविवार की रात करीब नौ बजे की है। ग्रामीणों का आरोप है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला एक युवक, जिसकी पहचान हाकिम शेख के रूप में हुई है, मंदिर परिसर में घुसा और शिवलिंग के साथ तोड़फोड़ कर उसे अपवित्र किया। आरोपी पेशे से राजमिस्त्री है और काम के सिलसिले में सोनुवा में रह रहा था।

ग्रामीणों ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा
घटना के दौरान आसपास मौजूद ग्रामीणों ने युवक की संदिग्ध गतिविधियों को देख लिया। आरोपी को मंदिर के पास ही दबोच लिया गया, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी। बाद में ग्रामीणों ने उसे सोनुवा थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा के इंतजाम
घटना के बाद गांव में भारी हंगामा हुआ। ग्रामीणों ने लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
- FIR दर्ज: पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
- शांति समिति की बैठक: स्थिति को देखते हुए आगामी दो दिनों के भीतर सोनुवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई गई है।
- सतर्कता: प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

बाहरी लोगों के प्रवेश पर उठ रही मांग
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। कुछ ग्रामीणों ने मांग उठाई है कि मुर्शिदाबाद और अन्य क्षेत्रों से आने वाले बाहरी लोगों के सत्यापन और प्रवेश पर सख्त नियम लागू किए जाएं। हालांकि, प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून को हाथ में न लेने की अपील की है।
थाना प्रभारी का बयान: “धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला बेहद गंभीर है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और कानून सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। क्षेत्र में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।”







