आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित मेटाफैब कंपनी के परिसर में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एक भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला। ग्रुप फॉर (Group 4) के समर्पित सुरक्षाकर्मी निर्मल मिश्रा, जिन्होंने अपने जीवन के लगभग 30 बहुमूल्य वर्ष कंपनी की सुरक्षा और सेवा में समर्पित किए, कल अपनी सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए।
इस उपलक्ष्य में कंपनी प्रबंधन और सहकर्मियों द्वारा उनके सम्मान में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की मिसाल
समारोह के दौरान वक्ताओं ने निर्मल मिश्रा के कार्यकाल को एक ‘मिसाल’ के रूप में परिभाषित किया। सहकर्मियों ने साझा किया कि उनकी जीवंतता, कार्य के प्रति निष्ठा और सकारात्मक ऊर्जा ने कार्यस्थल पर हमेशा एक सुरक्षित और अनुशासित वातावरण बनाए रखा। भावुक क्षणों के बीच सहकर्मियों ने कहा, “कार्यालय में आपकी हंसी और मार्गदर्शन की कमी हमेशा खलेगी। आपने न केवल ड्यूटी की, बल्कि एक अभिभावक की तरह हम सबका सहयोग किया।”
नया अध्याय: परिवार और शांति के नाम
विदाई संदेशों में इस बात पर जोर दिया गया कि सेवानिवृत्ति किसी सफर का अंत नहीं, बल्कि जीवन के एक नए और सुकून भरे अध्याय की शुरुआत है। उपस्थित लोगों ने उनके भावी जीवन के लिए उत्तम स्वास्थ्य, मानसिक शांति और खुशहाली की कामना की। विदाई के प्रतीक स्वरूप उन्हें उपहार भेंट किए गए, जो उनके वर्षों के निस्वार्थ परिश्रम के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक जरिया बना।

इनकी रही गरिमामयी उपस्थित
इस विदाई समारोह को सफल बनाने में मुख्य रूप से विष्णु कांत, उपेंद्र सिंह, बी. एस. राय, राकेश, सुनील मिश्रा, अबोध सिन्हा, वरुण दुबे, विनय, पंकज, अभय, माधुरी सिंह, नैना, आशुतोष राय, गणेश, ओपी सिंह, एसके पाण्डेय, ए के पाण्डेय, सन महतो, नीरज, संजय भारती, बबीता, आकाश मंडल, सनातन और आशुतोष पाण्डेय सहित कई अन्य कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए।







