Adityapur Railway Station: आदित्यपुर रेलवे स्टेशन को ‘वृहद जंक्शन’ बनाने की तैयारी, DRM ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण ​यात्रियों के लिए खुशखबरी, कई एक्सप्रेस ट्रेनें, बुनियादी सुविधाओं में होगा विस्तार

चक्रधरपुर

आदित्यपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) तरुण कुमार हुरिया ने मंगलवार को आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य आदित्यपुर कोI एक बड़े जंक्शन के रूप में तब्दील करने की दिशा में चल रही तैयारियों और आगामी दिनों में यहाँ से शुरू होने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों की व्यवस्थाओं का जायजा लेना था।

Republic Day Alert : गणतंत्र दिवस पर आतंकी साया! चक्रधरपुर रेल मंडल का बड़ा फैसला: दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में पार्सल सेवा पर रोक

एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन पर विशेष ध्यान

​निरीक्षण के दौरान DRM ने स्टेशन से नई एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन और उनके ठहराव (स्टॉपेज) से संबंधित तकनीकी पहलुओं की बारीकी से जांच की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी समय में आदित्यपुर से कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शुरू होनी हैं, जिसके लिए प्लेटफॉर्म की लंबाई, सिग्नलिंग और अन्य सुरक्षा मानकों को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए।

चक्रधरपुर

​युद्ध स्तर पर होगा जंक्शन का विकास

​मीडिया से बात करते हुए DRM तरुण कुमार हुरिया ने बताया कि आदित्यपुर रेलवे स्टेशन को एक ‘वृहद जंक्शन’ के रूप में स्थापित करने की योजना पर काम चल रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया:
* ​स्टेशन के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाया जाएगा।
* ​जंक्शन बनने के बाद यहाँ से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी।
* ​विकास कार्यों को ‘युद्ध स्तर’ पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यात्रियों को जल्द लाभ मिल सके।

​यात्री सुविधाओं और जल संकट का समाधान

​स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में इजाफा करते हुए DRM ने बताया कि लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या को दूर कर लिया गया है। वर्तमान में स्टेशन पर दो डीप बोरिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रियों और स्टेशन परिसर के लिए पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित होगी।
​इस निरीक्षण के दौरान रेलवे के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे, जिन्हें DRM ने समय सीमा के भीतर सभी लंबित कार्यों को पूरा करने की हिदायत दी।

http://हाथियों की मूवमेंट से रेलवे अलर्ट चक्रधरपुर रेल मंडल की कई ट्रेनें 3 दिनों के लिए रद्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *