झारखंड में नगर निकाय चुनाव 2026 की अधिसूचना जारी, 48 नगरपालिकाओं में होगा आम चुनाव

Ranchi (रांची): राज्य निर्वाचन आयोग, झारखंड ने नगरपालिका (आम) निर्वाचन–2026 को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार राज्य की कुल 48 नगरपालिकाओं में आम चुनाव कराया जाना प्रस्तावित है। इसके अंतर्गत 09 नगर निगम, 20 नगर परिषद और 19 नगर पंचायतें शामिल हैं। चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित नगरपालिका क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

डर या रणनीति? गैर-दलीय नगर निकाय चुनाव पर अनूप सुल्तानिया का हेमंत सरकार पर बड़ा हमला

1087 वार्डों में होगा मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार इन 48 नगरपालिकाओं में कुल 1087 वार्ड हैं, जहां वार्ड पार्षदों के साथ-साथ महापौर/अध्यक्ष का प्रत्यक्ष निर्वाचन गैर-दलीय आधार पर कराया जाएगा। वहीं उपमहापौर/उपाध्यक्ष का पद आरक्षित रहेगा, जिस पर अप्रत्यक्ष चुनाव के माध्यम से चयन होगा।

झारखंड नगर निकाय चुनाव
झारखंड नगर निकाय चुनाव

आरक्षण एवं आवंटन की प्रक्रिया पूरी

नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार द्वारा झारखंड नगरपालिका निर्वाचन एवं चुनाव याचिका नियमावली, 2012 (यथासंशोधित) के प्रावधानों के तहत इस चुनाव को प्रथम आम निर्वाचन मानते हुए—
कोटिवार आरक्षण एवं आवंटन
महिला आरक्षण एवं आवंटन
की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत अत्यंत पिछड़ा वर्ग–I और पिछड़ा वर्ग–II को भी नियमानुसार प्रतिनिधित्व दिया गया है। वार्ड पार्षदों के लिए आरक्षण संबंधित नगरपालिका की जनसंख्या के आधार पर, जबकि महापौर/अध्यक्ष पद के लिए राज्य की समेकित जनसंख्या के आधार पर आरक्षण तय किया गया है।

मतदाता सूची का विवरण

निर्वाचन आयोग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए प्रकाशित मतदाता सूची को आधार मानते हुए नगरपालिका चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची तैयार की गई है।

नगरपालिका आम निर्वाचन–2026 में—
कुल मतदाता : 43,33,574
पुरुष मतदाता : 22,07,203
महिला मतदाता : 21,26,227
तृतीय लिंग मतदाता : 144 ये सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

संवैधानिक प्रावधानों के तहत चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह चुनाव भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243ZA एवं 243U (1) तथा झारखंड नगरपालिका अधिनियम, 2011 की धारा 16(4) के प्रावधानों के अनुरूप कराए जा रहे हैं, ताकि नगरपालिकाओं का गठन समय से पहले सुनिश्चित किया जा सके।

प्रशासनिक तैयारियां तेज

चुनाव कार्यक्रम जारी होते ही प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। संभावित प्रत्याशियों और राजनीतिक गतिविधियों में भी तेजी देखी जा रही है। आयोग ने निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का भरोसा दिलाया है।
नोट: नगर निकाय चुनाव से जुड़ी अगली अधिसूचना और चरणवार कार्यक्रम पर प्रशासन की ओर से जल्द विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

http://Adityapur Municipal Election2026: आदित्यपुर नगर निगम चुनाव: रविंद्र बास्के होंगे मेयर प्रत्याशी,वार्ड 10 से भी ठोकेंगे ताल, ईमली चौक की बैठक में युवाओं ने भरी हुंकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *