Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपनी प्रखंड स्थित उलीगुटु उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में चैनपुर पीड़ के इलाका मानकी नाजिर जामुदा की अध्यक्षता में झरखण्ड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार जियाडा का मौजा टाकुरागुटू, गुटूहातु, कोटसोना, बैंका इलाका के भूखंडों को औधोगिक विकास के लिए हस्तांतरित की गई भूमि के खिलाफ विगत 16 अक्टूबर को NH-75 के समीप अवस्थित मौजा उलीगुटू में विशाल जानक्रोश सभा एवं पुतला दहन के उपरांत समीक्षा बैठक आयोजित की गई. ताकि आगे की रणनीति अपनाई जा सके.
समीक्षा बैठक में मूल रूप से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 05 नवंबर शानिवार को गुटूहातु के आरा हासा मैदान में जियाडा के खिलाफ जनाक्रोश सभा का आयोजन किया गया है. आगामी 12 नवंबर को खूंटपनी प्रखंड के पंड्राशाली चौक में जियाडा के खिलाफ प्रखंड स्तरीय जनाक्रोश सभा का आयोजन किया गया है. उक्त मुख्य दो बिन्दु पर आम सहमति हुई. इस दौरान मुख्य रूप से ग्रमीण मुंडा कोटसोना चन्दन होनहागा, प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, मुखिया मेंजरी सामड, दोपाई मुखिया धर्मेन्द्र बोदरा, सरदार अमित होनहागा, अजीत कंडेयांग, अशोक मुंडारी, दुर्गा चरण पाडेया, डिम्बू तियू, पाण्डु बोदरा, रेंगो पूर्ती, नरेश पूर्ती, जीवन जामुदा, बगुन सामड, भोरता सोय, भारत हेम्बरम, सिन्दू गागराई उपस्थित थे.