Chaibasa:- चाईबासा से टाटा मुख्य सड़क के बाईपास से बदुरी तक नो एंट्री लगाने के संदर्भ में पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त को लालमुनी पुरती जिला परिषद के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि प्रतिदिन बाईपास से बदुरी तक नो-एंट्री के बावजूद ट्रकों के खड़े होना इससे आम जनताओं, स्कूल के छात्र छात्राओं, मजदूरों को आने जाने में काफी समस्या होती है. अक्सर दुर्घटना हो रही है, आस-पास के कई ग्रामीणों को व्यापारिक, मजदूरी, नौकरी, शैक्षणिक के उद्देश्य से जाने में काफी परेशानी हो रही है. मुख्य सड़क के दोनों तरफ रोजाना ट्रकों की लंबी कतारें लगी रहती है जिससे हमेशा जाम लगा रहता है.
रोड जाम के संदर्भ में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और नो एंट्री के संदर्भ में बाईपास से बदुरी तक लगाने और पार्किंग व्यवस्था करने की बात कही है. मौके पर मुंडा बदुरी अर्धन कुदादा, संजय कुदादा उप मुखिया वंदना बिरुली, उप मुखिया गाईसूति सुष्मिता कुदादा, वार्ड सदस्य आमोस पडिया, रुईबारी पुरती, सरिता देवगम, निर्मल कुदादा, विजय हेम्ब्रम, लखिन्द्र देवगम, चुबरु देवगम आदि उपस्थित हुए.