आदित्यपुर वार्ड 29 से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर विनोद श्रीवास्तव ने कहा है कि जनता से मंत्रणा जारी है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी की जाएगी. वार्ड 29 की दिवंगत पार्षद राजमणि देवी के निधन के बाद से इन्होंने मेयर पद पर रहते हुए वार्ड पार्षद की भी भूमिका अदा करते हुए वार्ड में विकास का खाका तैयार किया है. जिस आधार पर इन्हें जनादेश प्राप्त हो सकता है .वहीं वार्ड 28 अनारक्षित महिला होने पर इनकी पुत्रवधू और वर्तमान वार्ड पार्षद अमृता श्रीवास्तव चुनाव लड़ेंगी. गौरतलब है कि साल 2013 में गैर दलीय आधार पर हुए नगर परिषद चुनाव में वार्ड पार्षद का चुनाव जीतकर विनोद श्रीवास्तव को 24 वार्ड पार्षदों का मत प्राप्त हुआ था जिससे वे उपाध्यक्ष पद पर काबिज हुए थे।
Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम चुनाव में मेयर पद एसटी महिला के लिए आरक्षित होने के बाद मेयर पद चुनाव के लिए तैयारी कर रहे कई प्रत्याशियों को तगड़ा झटका लगा है. लेकिन डिप्टी मेयर का पद वार्ड पार्षद हासिल कर सकते हैं. इस खेल के धुरंधर खिलाड़ी माने जाने वाले निवर्तमान मेयर विनोद श्रीवास्तव अब वार्ड 29 से पार्षद चुनाव लड़ कर डिप्टी मेयर का पद हासिल कर सकते हैं.