Jaintgarh (जैंतगढ़) : नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत जटिया पंचायत के ओड़िया प्राथमिक विद्यालय नुआ गांव में एक हृदय विद्यारक घटना घटी जिसने पूरे अम्ले को झकझोर कर रख दिया. गुरुवार को स्कूल के बच्चों ने स्कूल में एम डी एम में दाल भात सब्जी का सेवन किया.
इसे भी पढ़ें : स्कूलों में दिए जाने वाले मिड डे मील की क्वांटिटी और क्वालिटी में सुधार लाने की आवश्यकता – सुनील सिरका
शाम होते होते बीस बच्चे गंभीर रूप से फूड पॉइजन के शिकार हो गए. एक छह वर्षीय बच्ची आयुष गोप की मौत मध्याह्न भोजन के दुष्प्रभाव से हो गई. बाकी बीस लोगों ने उल्टी, दस्त, पेट दर्द मरोड़, बदन दर्द बुखार की शिकायत होने लगी. जिला प्रशाशन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंच गई. मरीजों का उपचार चल रहा है, लेकिन एक मासूम बच्ची की क्षति जो हुई है उसका जिम्मेवार कौन ये लाख टके का प्रश्न बन गया है. इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मची है. अभिभावकों में काफी रोष है. अभिभावक उच्च स्त्रीय जांच की मांग कर रहे है.