Adityapur:आदित्यपुर स्थित आशियाना आदित्य सोसायटी में इस वर्ष नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ भव्यता के साथ हुआ। माता रानी की प्रतिमा का आगमन वैदिक मंत्रोच्चार और ढोल-नगाड़ों की मधुर ध्वनि के बीच हुआ, जिसने पूरे परिसर को भक्तिमय बना दिया।

महाषष्ठी के दिन पंडाल में देवी के पट खोले गए और चरण पूजन का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा का संचालन विशेष रूप से बुलाए गए बंगाल के पुरोहित द्वारा किया गया। यजमान के रूप में शंकर गुरुनाथन और उमेश कुमार सिंह ने पूजा में भाग लिया।
संध्या के समय माता की चौकी का आयोजन हुआ, जिसका आयोजन डॉ. कुंदन कुमार सिंह और डॉ. पूनम कुमार सिंह के सौजन्य से किया गया। चौकी में भजन-कीर्तन के दौरान उपस्थित श्रद्धालु भक्ति में सराबोर हो गए।यहां महासप्तमी से लेकर विजयादशमी तक प्रतिदिन मां को भोग अर्पित किया जाएगा और श्रद्धालुओं के लिए रात्रि प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर सोसायटी के दर्जनों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे जिनमें मधुलिका भारद्वाज, शालिनी शर्मा, मेजर सत्यनारायण, डॉ. पूनम सिंह, राजीव नंदन, पुष्पा सिंह, सुप्रभा पति, रेणु झा, रीता ठाकुर, के के सिंह सहित कई अन्य लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।