Chandil (चांडिल) : सरायकेला खरसावां जिले में अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। चांडिल थाना क्षेत्र के चाकुलिया गांव के दलमा इको सेंसेटिव जोन में सरायकेला उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह के निर्देशानुसार खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति के नेतृत्व में खनन विभाग और चांडिल पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में छापेमारी की।
 

इस दौरान अवैध पत्थर भंडारण को जब्त किया गया और एक जनरेटर, दो इलेक्ट्रिक मोटर, दो हमर, इलेक्ट्रिक वायर और वॉटर हाउस पाइप भी जब्त किए गए। खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने कहा कि अवैध खनन किसी भी रूप से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इस कारोबार में शामिल है और इसे बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं, उनके साथ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें अवैध खनन की कोई जानकारी मिलती है, तो वे इसकी सूचना प्रशासन को दें।
छापामारी के दौरान खान निरीक्षक समीर कुमार ओझा, खनन विभाग की टीम एवं पुलिस बल मौजूद रहे।
http://Saraikela Mining Scam: फर्जी अधिकारी बनकर खनन कार्यालय के नाम पर ठगी, पुलिस जांच में जुटी”