आदित्यपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर आदित्यपुर–गम्हरिया विकास समिति के अध्यक्ष सह आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने गुरुवार को उपायुक्त नीतिश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत से मुलाकात की।
इस दौरान समिति की ओर से एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें आदित्यपुर–गम्हरिया क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ करने की मांग की गई। ज्ञापन में कुल्लूपटांगा, जयप्रकाश उद्यान, शहरबेरा दूमोहानी सहित सभी प्रमुख छठ घाटों की मरम्मती, नदी के बेड की सफाई, घाटों के पहुंच पथ की मरम्मत, बंद स्ट्रीट लाइट, हाई मास्ट लाइट और खराब पड़े चापाकल व डीप बोरिंग की मरम्मत युद्धस्तर पर शुरू करने की मांग की गई। इसके अलावा, छठ पूजा के दौरान सामाजिक संगठनों द्वारा लगाए जाने वाले शिविरों में टैंकर से जलापूर्ति, पार्किंग स्थल चिन्हित करने, नदी में गहरे स्थानों पर डेंजर बोर्ड लगाने, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम और अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की भी मांग की गई। जिंदल और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को 24×7 जलापूर्ति सुनिश्चित करने, जेआरडीसीएल को टाटा–कांड्रा मुख्य मार्ग व सर्विस रोड की स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कर डीजी से जोड़ने, तथा सिविल सर्जन को घाटों पर एंबुलेंस व मेडिकल कैंप लगाने के निर्देश देने की भी अपील की गई।
पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में खरकाई पुल से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, सभी छठ घाटों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती, आतिशबाजी पर प्रतिबंध, पेट्रोलिंग बढ़ाने और खरकाई ब्रिज व कुल्लूपटांगा घाट के पास गोताखोरों/तैराकों की व्यवस्था की मांग की गई।उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर सभी घाटों का निरीक्षण किया जाएगा और वास्तविक स्थिति के आधार पर कार्ययोजना बनाई जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावा शिक्षाविद एस. डी. प्रसाद, उद्यमी सह समाजसेवी सत्येंद्र प्रभात, देव प्रकाश, अवधेश कुमार, जय मंगल यादव, परशुराम पंडित, और मिथिलेश कुमार झा सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।