Adityapur 26th Annual Function of Shriram Public School: श्रीराम पब्लिक स्कूल का 26वां वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न

23 मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित, बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति ने मोहा मन

आदित्यपुर : श्रीराम पब्लिक स्कूल (संचालित कैरियर फोरम ग्रुप) का 26वां वार्षिक उत्सव सह पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

ये भी पढ़े:- Adityapur School Annual Prize Night: श्रीराम पब्लिक स्कूल एनुअल प्राइज नाइट धूमधाम से संपन्न

मुख्य अतिथि पुरेन्द्र नारायण सिंह का स्वागत करते निदेशक पंकज प्रसाद

कार्यक्रम का शुभारंभ आदित्यपुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी होती है। उन्होंने कहा कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती और छात्रों को हर अवसर का भरपूर लाभ उठाने की सलाह दी।

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए निदेशक की सराहना

मुख्य अतिथि श्री सिंह ने स्कूल के संस्थापक स्व. डॉ. श्रीराम प्रसाद के योगदान को याद करते हुए स्कूल के निदेशक पंकज प्रसाद के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा हर किसी को नहीं मिलती, इसलिए जहां अवसर मिले, वहां संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए।विशिष्ट अतिथि के रूप में एचएएल के पूर्व जीएम आशुतोष कुमार सिन्हा, डॉ. ज्योति कुमार भी उपस्थित रहे।

भगवान श्री राम पर आधारित नृत्य संगीत कार्यक्रम पेश करते बच्चे

2026 तक स्कूल का नया भवन होगा तैयार : पंकज प्रसाद

अपने संबोधन में स्कूल निदेशक पंकज प्रसाद ने बताया कि उन्होंने अपने दिवंगत पिता डॉ. श्रीराम प्रसाद (पूर्व प्राचार्य, आरआईटी) की स्मृति में इस विद्यालय की स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 तक स्कूल का नया आधुनिक भवन तैयार हो जाएगा। साथ ही, कैरियर फोरम ग्रुप द्वारा 2020 में शुरू किए गए प्रभावती स्कूल ऑफ नर्सिंग में भी छात्र शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

23 छात्रों को मिला सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बटोरी सराहना

समारोह में 23 मेधावी छात्रों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।जिनमें कृतिका महतो, ऋषि कुमार, अनामिका झा, आरव महतो, निधि मुंडा, आरव कुमार, आदित्य कुमार, मनीषा कुमारी, साक्षी मिश्रा, राजलक्ष्मी कुमारी, ललित शांडिल, स्नेहा पति, दिव्यांशु महतो, सुप्रिया महतो, कृष्ण मिश्रा, मीनाक्षी मिश्रा, नंदिता अधिकारी, पवन महतो, रिवंशु तिवारी, अम्बिका कुमारी, विशेष सरदार, प्रिय कुमारी व सिमरन कुमारी शामिल हैं।इसके अलावा विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य और लघुनाटिका के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। खासकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित स्किट को दर्शकों ने खूब सराहा, जिसमें सामाजिक संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।

जम्मू कश्मीर पहलगाम आतंकी घटना पर आधारित कार्यक्रम पेश करते छात्र

अनेक गणमान्य लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्थान के विनायक सिंह, प्रभावती स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या श्रीमती बेबी महतो, गायत्री देवी और अधिवक्ता संजय कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्राचार्या सुषमा कुमारी ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान

समारोह को सफल बनाने में विद्यालय की संचालिका रिंकी प्रसाद, प्राचार्या सुषमा कुमारी एवं शिक्षकों – मोहम्मद समशेर, सविता, नीलम, उषा, शम्पा, सुमित्रा, कंचन, नीतू, रेशमी, शेवता, दीप्ति, प्रिया, शंभू, सलोनी, सोनी एवं राम्या की भूमिका सराहनीय रही।

http://Adityapur Sriram School World Tribal Day: शिक्षा के बिना विकास नहीं: चम्पई, श्रीराम इंग्लिश उच्च विद्यालय में मना विश्व आदिवासी दिवस