आदित्यपुर: औद्योगिक नगरी आदित्यपुर और गम्हरिया के विभिन्न क्षेत्रों में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति और नरेंद्र मोदी फैंस क्लब द्वारा भव्य झंडोत्तोलन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के प्रबुद्ध वर्ग और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

पुरेंद्र नारायण सिंह ने किया ध्वजारोहण, वरिष्ठ नागरिकों को मिला सम्मान
शेर-ए-पंजाब चौक पर आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति द्वारा आयोजित मुख्य कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने तिरंगा फहराया। इससे पूर्व उन्होंने रोड नंबर-10 स्थित कल्याण कुंज सभागार में भी ध्वजारोहण कर सलामी दी। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के गायन से पूरा माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित भी किया गया।
समिति के संरक्षक बिरेंद्र कुमार सिंह यादव ने उपस्थित जनसमूह को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। उन्होंने न्याय, स्वतंत्रता और समानता जैसे मूल्यों को जीवन में उतारने पर जोर दिया।

उपस्थित गणमान्य:
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसएन यादव, देव प्रकाश देवता, पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, आशुतोष गुप्ता, मिथिलेश झा, डॉ. एसके रत्नाकर, नीरज कुमार, कांत लाल यादव, संजय कुमार, आशुतोष कुमार, विकास यादव, संजय कुमार खान, सिमरन मेहरा, संतोष कुमार सिंह यादव, एसके सिंह, दीनानाथ सिंह, योगेंद्र प्रसाद, शिक्षाविद संजय कुमार, कपिल देव ठाकुर, नगीना यादव, टी एन दुबे, मलिक महतो, बच्चन कुमार, सच्चिदानंद पंडित, शिक्षाविद एस डी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, उदित यादव, राजेश यादव, अजय यादव, अधिवक्ता संजय कुमार, विनोद जायसवाल, ऋषि गुप्ता, सत्येंद्र प्रभात और मनोज चौरसिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

नरेंद्र मोदी फैंस क्लब में शैलेंद्र सिंह ने फहराया तिरंगा
उधर, नरेंद्र मोदी फैंस क्लब के कैंप कार्यालय में भी गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। यहाँ मुख्य अतिथि शैलेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस कार्यक्रम में न केवल क्लब के सदस्य बल्कि प्राथमिक विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हुए, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में जोश भर दिया।
क्लब के प्रमुख सदस्य:
इस अवसर पर संरक्षक सतीश शर्मा, चंद्रमा पांडे, लक्ष्मण राय, अरविंद सिंह, रामनारायण सिंह, दीनानाथ शर्मा, रमेश हाँसदा, अमित सिंह, अभिलाष मिश्रा, ललन शुक्ला, अमितेश अमर, संजीव सिंह, धीरेंद्र ओझा, हेमंत, रहिश, दीपक महतो, शांतुनु चक्रबोर्ती, मोहन झा, डॉ. कुणाल वर्मा, शनि, आशुतोष सिंह, सूरज, सुनील सिंह, राकेश कुमार, झा जी, रमेश जी और जरशन सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।
वक्ताओं ने देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया और मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।







