Adityapur Accident: अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार महिला को कुचला, स्थिति गंभीर

Adityapur : टाटा-कांड्रा सड़क पर तेज रफ्तार का कहर रोजाना देखने को मिल रहा है. प्रतिदिन हो रहे सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है और यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार दोपहर भी इस खूनी सड़क पर हुए दुर्घटना में बाइक पर एक सवार महिला हाईवा की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गई. जहां महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें :- Saraikela Accident Day : सड़क दुर्घटना में एक कारोबारी समेत ड्यूटी जा रहे युवक की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-कांड्रा सड़क आरआईटी मोड़ के पास दोपहर तकरीबन 2:30 बजे एक बाइक पर सवार होकर महिला और पुरूष जा रहे थे. तभी आरआईटी मोड़ के पास एक तेज गति से आ रहे हाईवा चालक ने इन्हें पीछे से ठोकर मार दी, जिससे बाइक पर सवार महिला सड़क पर गिर पड़ी.

इस बीच हाईवा चालक ने महिला के कमर के नीचे से हाईवा चढ़ा दिया. इस दुर्घटना में महिला का निचला हिस्सा बुरी तरह कुचल गया है. घटना के फौरन बाद स्थानीय लोगों द्वारा आदित्यपुर पुलिस को सूचित किया गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. जबकि हाईवा चालक गाड़ी सहित पुलिस हिरासत में है. बताया जाता है कि दोनों किसी स्थानीय कंपनी में काम करते हैं और ड्यूटी पूरा होने के बाद घर के लिए निकले थे.

इसे भी पढ़ें :- http://Saraikela Fighting In Witchcraft : डायन बिसाही मामले में मुखिया पति ने पिता-पुत्र को मारपीट कर किया घायल, पद्मश्री छुटनी महतो के समक्ष परिवार ने लगाई गुहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *