आदित्यपुर । आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 19 की पान दुकान चौक से शिव मंदिर रोड तक की मुख्य सड़क इन दिनों तालाब में तब्दील हो चुकी है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढे और जलजमाव ने राहगीरों की परेशानी बढ़ा दी है। खासकर पैदल चलने वाले और दोपहिया वाहन चालक रोजाना फिसल कर घायल हो रहे हैं।
ये भी पढ़े:- Adityapur: आदित्यपुर मुख्य सड़क पर सफाई कार्य का औचक निरीक्षण, मोहल्ला -बस्तियों में नही

स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्योहार के पहले भी नगर निगम प्रशासन की नींद नहीं टूटी है। लोगों का कहना है कि पिछले कई महीनों से सड़क की हालत बदतर होती जा रही है, लेकिन अब तक मरम्मत का कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है।
नगर निगम के अधिकारियों ने पहले आश्वासन दिया था कि दुर्गा पूजा से पूर्व सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन ज़मीन पर अब तक कोई हलचल नहीं दिख रही। इससे लोगों में रोष व्याप्त है।
स्थानीय निवासी प्रेम कुमार ने बताया, “हर दिन कोई न कोई गड्ढे में फिसलकर गिरता है। कई बार शिकायत की गई लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलता है। अगर समय रहते मरम्मत नहीं हुई तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।”
वहीं अनीता देवी ने कहा, “दुर्गा पूजा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिव मंदिर पहुंचते हैं। इस स्थिति में सड़क की मरम्मत जरूरी है वरना लोगों की आस्था यात्रा भी खतरे में पड़ सकती है।”स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे नगर निगम कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे।