Adityapur Ashiyana Ravan Dahan: मनुष्य के भीतर रावण स्वरूपी विचारों को जलाना है जरूरी: राजीव कुमार, आशियाना में रावण दहन देखने उमड़ा जन सैलाब

Adityapur: आदित्यपुर आशियाना सालड़ीह बस्ती स्थित आपन जन क्लब की ओर से दुर्गा पूजा के विजयदशमी के मौके पर इस वर्ष भी रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन रविवार देर शाम किया गया ।जहां घंटे जबरदस्त आतिशबाजी का नजारा देखने जन सैलाब उमड़ पड़ा.

ये भी पढ़े:- Saraikela- Kandra Ravan Dahan: समाज में अत्याचार करने वालों को रावण की तरह जलना है:चंपाई ,कांड्रा में 71 फीट का रावण जला देखें Video

धु धु कर जलता रावण
थाना प्रभारी का स्वागत करते कमेटी के सदस्य

आपन जन क्लब द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने रावण दहन कार्यक्रम में शिरकत करते हुए रावण को जलाया। इसके बाद भव्य आकाशीय आतिशबाजी नजारा देख सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि हम प्रतिवर्ष रावण को जलाते हैं। लेकिन मनुष्य के अंदर रावण स्वरूपी विचारों को जलाना उतना ही आवश्यक है ।जितना विजयदशमी के दिन रावण का जलना। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लोजपा प्रदेश सचिव मनोज पासवान भी मौजूद रहे। जहां कमेटी के द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अपंजन क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्र गोराई, प्रणव शंकर, पिंटू कुमार, किरण लहरी, मनोज कुमार, विक्टर आदि की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *