Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एएसएल मोटर्स में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शनिवार शाम टाटा सफारी स्टिल्थ एडिशन मेट ब्लैक की लाँचिंग की गई, जो कि बॉडी फिनिश (जिसका इंटीरियर और एक्सटेरियर भी ब्लैक फिनिश है) के साथ आकर्षक और दमदार लुक में उपलब्ध है.

टाटा सफारी स्टिल्थ में लेदर सीटें है, जो कि इसे प्रीमियम फिनिश और अल्टीमेट कम्फर्ट बनाती है तथा 19 ईंच ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ इसका शानदार लुक और बेहतर रोड ग्रिप है. साथ हीं स्मूद और इंटेलिजेंट कनेक्टिविटी वाले इस मॉडल में स्मॉट और सेफ ड्राईविंग के लिए अत्याधुनिक तकनीकी उपलब्ध है. इस अवसर पर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हेकिल लिमिटेड के सेल्स जीएम सुमनदीप कौर, मैथिली सहित अन्य लोग उपस्थित थे.