Adityapur:(आदित्यपुर): ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) ने आदित्यपुर ऑटो कलस्टर को 7 प्रकार के उत्पादों का टेस्टिंग करने की अनुमति प्रदान की है. इस संबंध में शनिवार शाम ऑटो कलस्टर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बीआईएस के वरीय निदेशक सह प्रमुख वैज्ञानिक एस के वर्मा द्वारा जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक सह ऑटो कलस्टर के चेयरमैन प्रेमरंजन तथा एसिया के अध्यक्ष एस एन ठाकुर को टेस्टिंग की अनुमति से संबंधित प्रमाण पत्र प्रदान किया.
ये भी पढ़े:Adityapur Auto Claster-Jtu Mou: जेयूटी, एसआईसी व ऑटो कलस्टर के बीच हुआ एमओयू

मुनाफा कमाने वाला देश का पहला कलस्टर है ऑटो कलस्टरः प्रेमरंजन
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ आगंतुक अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारी सुदिप्तो सरकार अतिथि के रुप में उपस्थित थे.उपस्थित उद्यमियों को संबोधित करते हुए जियाडा क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन ने कहा कि अपने कुशल टीम की बदौलत आदित्यपुर ऑटो कलस्टर संभवतः देश का पहला कलस्टर है, जो कि मुनाफा कमा रहा है और अन्य क्लस्टर के लिए भी यह एक उदाहरण है. आदित्यपुर ऑटो कलस्टर में उपलब्ध सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण बीआईएस के द्वारा आदित्यपुर ऑटो कलस्टर को 7 श्रेणियों में टेस्टिंग की अनुमति प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि प्रबन्ध निदेशक एस एन ठाकुर के नेतृत्व में ऑटो कलस्टर की टीम समर्पण भाव से क्वालिटी के प्रति उद्यमियों को प्रेरित कर रही है. उन्होंने ऑटो कलस्टर की टीम को क्वालिटी के क्षेत्र में और आगे बढ़ने का सुझाव भी दिया.









