Saraikela : जिला कृषि बाजार उत्पादन समिति के अधीन आदित्यपुर हाट- बाजार से ग्राउंड रेंट वसूली का टेंडर 2025 तक दिन्दली सहकारी स्वावलंबन समिति प्राइवेट समिति को दिया गया है. यह टेंडर वर्ष 2022 में हुआ था जो अगले 3 साल के लिए मान्य है, यह जानकारी जिला कृषि बाजार उत्पादन समिति के सचिव जुलटन टोप्पो ने दी हैं.
सचिव ने बताया कि 2022 में आदित्यपुर बाजार से ग्राउंड रेंट वसूली को लेकर टेंडर निकाला गया था। प्रतिमाह दिन्दली स्वावलंबन सहयोग समिति द्वारा बाजार समिति के खाते में ग्राउंड रेंट राशि जमा की जा रही है, सचिव द्वारा बताया गया है कि पूर्व में हाट बाजार सैरात को स्थानीय निकाय के अधीन किए जाने का आदेश निकाला था, लेकिन फरवरी 2023 में गजट प्रकाशन कर पुनः सभी बाजार एवं सैरात को स्थानीय कृषि बाजार उत्पादन समिति के जिम्मे में किए जाने की तैयारी की जा रही है.
आदित्यपुर थाना रोड पर कई दुकानदारों का अवैध कब्जा, अतिक्रमण हटाने ट्रैफिक और थाना से गुहार
शेरे पंजाब चौक से लेकर आदित्यपुर थाना रोड तक कई दुकानें अवैध तरीके से कब्जा कर लगाई जा रही है ,जिससे सड़क पर यातायात सुबह -शाम बाधित हो रहा है, दिन्दली सावलंबन सहयोग समिति के मुख्य कार्यपालक मनोज पासवान द्वारा बताया गया है कि आदित्यपुर थाना रोड़ पेट्रोल पंप के पास कई दुकानदारों ने अवैध तरीके से दुकान बनाकर कब्जा किया हुआ है, जिससे रोड जाम रहता है.इन्होंने बताया कि थाना रोड से अवैध दुकान अतिक्रमण हटाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस और आदित्यपुर थाना को पूर्व में ही लिखित शिकायत की गई है, थाना रोड से अतिक्रमण हटाने का अधिकार दिन्दली स्वावलंबन सहयोग समिति को नहीं है यह प्रशासन के अधीन आता है।