Adityapur BJP Modi government’s celebration: मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह की खुशी में उत्साहित भाजपाइयों ने निकाला जुलूस ,जमकर की आतिशबाजी

Adityapur: नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की खुशी में आदित्यपुर भाजपा मंडल द्वारा पदयात्रा के साथ घंटो आतिशबाजी की गई, इस मौके पर राहगीरों के बीच लड्डू का भी वितरण किया गया।

ये भी पढ़ें: Adityapur LJP joy of victory: बिहार में लोजपा के 5 सीटों पर प्रचंड जीत का आदित्यपुर में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

आदित्यपुर एस टाइप चौक में जश्न मानते भाजपाई
भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक दिनेश सिंह “बबलू” की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां आदित्यपुर एस टाइप चौक पर ढोल नगाड़ों और आकर्षक आतिशबाजी के बीच मोदी सरकार 3.0 के गठन की खुशियां मनाई गई। इस दौरान एस टाइप चौक से लेकर आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक तक 2 घंटे तक लगातार जमकर आतिशबाजी की गई ,मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा था, जीत के जश्न में भाजपा नेता दिनेश सिंह “बबलू” ने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत की हैट्रिक लगाई है, जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है।पदयात्रा जुलूस की अध्यक्षता भाजपा आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने की मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता ललन तिवारी, राकेश सिंह, नीरू सिंह, एस टी मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय सरदार, विजय सिंह, कुमुद रंजन ,देवेश महापात्र ,प्रमोद सिंह ,अमन प्रसाद ,अजय सिंह, पवन महतो ,गुरजीत सिंह, राजकुमार सिंह, स्वप्न दास ,बाबू चंद प्रजापति, सुनीता पासवान, अनीशा सिन्हा, माला देवी ,गीता गोप ,शीला पाल, मोनी देवी ,रीता देवी, मीरा देवी ,भवानी देवी ,दुर्गा दास ,कल्याणी देवी अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *